क्षणिक विवाद बना जानलेवा: ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव पटरी पर फेंका, 4 आरोपी गिरफ्तार
मृतक की पहचान से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी तक, पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण से खोला राज


रायपुर । खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा रेलवे लाइन पर 10 सितम्बर को एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान ओमकार ओझा (27 वर्ष) के रूप में हुई, जो मूलतः बिहार के बक्सर जिले का निवासी था और वर्तमान में दुर्ग के कुम्हारी क्षेत्र में रह रहा था।
पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मृतक की पहचान की और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों तक पहुंच बनाई। जांच में सामने आया कि शराब सेवन के दौरान हुए विवाद के बाद चार लोगों ने मिलकर ओमकार की गला दबाकर हत्या की और शव को रेलवे पटरी पर रखकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
गिरफ्तार आरोपियों में भानू दास मानिकपुरी, पीकेश मानिकपुरी, कमलेश दास और संजय निषाद शामिल हैं। एक अन्य आरोपी अजय दास मानिकपुरी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल, ई-रिक्शा और घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपी –
- 01. भानू दास मानिकपुरी पिता धरम दास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोटयारीडीह थाना हथबंध जिला भाटापारा बलौदाबाजार। हाल पता – किराये का मकान दौलत किराना दुकान के सामने बंजारी नगर रावभाठा थाना खमतराई रायपुर।
- 02. पीकेश मानिकपुरी पिता सुखदास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी बंजारी नगर रावभाठा दौलत किराना दुकान के सामने वाली गली थाना खमतराई रायपुर।
- 03. कमलेश दास पिता दशरथ दास उम्र 21 साल निवासी बंजारी नगर शिव मंदिर के पास दौलत दुकान के सामने वाली गली में रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर।
- 04. संजय निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 18 साल निवासी आजाद नगर चौक रावभाठा थाना खमतराई रायपुर।