Monday, January 20, 2025
HomeBig Breaking'गुड सेमेरिटन' अभियान: एसएसपी ने घायलों की मदद करने वालों का किया...

‘गुड सेमेरिटन’ अभियान: एसएसपी ने घायलों की मदद करने वालों का किया सम्मान,मददगारों के शहर में लगेंगे पोस्टर

रायपुर । रायपुर क्षेत्रांतर्गत गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो में माह दिसम्बर 2024 में घटित सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आगे बढ़कर घायलों की जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने समाज के युवाओं को सामने आने की अपील करी है।

ज्ञात हो कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कर जान बचाने वाले व्यक्तियों को ‘‘गुड सेमेरिटन’’ अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे अधिक से अधिक प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने व गुड सेमेरिटन कानून का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है।

जिसके परिपालन में आज एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा माह दिसम्बर 2024 में जिले के अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर उनकी जान बचाने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही इनके सम्मान का प्रचार-प्रसार के लिए शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्टोरेट गेट एवं मरीन ड्राइव आदि प्रमुख स्थानों में बड़ा-बड़ा होर्डिंग्स लगाने निर्देशित किया गया।

बता दें कि देश में प्रति वर्ष सड़क दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की असमय मृत्यु कारित होती है। जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध नही होने के कारण होता है। सड़क दुर्घटना के दौरान प्रथम 01 घण्टे का समय घायलों के लिए गोल्डन आवर होता है, इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो 90% मामले में घायल की जान बचाई जा सकती है। किन्तु आज के समय में अधिकांशतः व्यक्ति कानूनी लफड़े में नही पड़ने के चक्कर में घायल व्यक्ति की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही करता। जिससे घायल व्यक्ति उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर घटनास्थल में ही दम तोड़ देता है।

जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज जिले के अलग-अलग राजमार्गो में घटित विभिन्न सड़क दुर्घटना में घायलों की मद्द करने वाले 05 गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्तियों) को एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा मोंमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।साथ ही इनका शहर के प्रमुख मार्गो एवं चौराहों में बड़े-बड़े होर्डिंग में लगाकर प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया।

माह दिसम्बर 2024 मे सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन निम्नलिखित है:-

  • 01. मनोज साहू पिता विष्णु प्रसाद ग्राम कुकरा जिला रायपुर द्वारा दिनांक 20 नवम्बर को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एलपीजी गैस ट्रक एवं मो.सा. के मध्यम घटित सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल डायल 112 को कॉल कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • 02. टुकेश्वर कुमार साहू पिता बलदाऊ साहू ग्राम फरफौद जिला रायपुर द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2024 को ग्राम जरौद एवं फरफौद के मध्य घटित सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल डायल 112 को कॉल कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • 03. सूर्यकांत चंद्राकर पिता परसराम चंद्राकर ग्राम फरफौद जिला रायपुर द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2024 को ग्राम जरौद एवं फरफौद के मध्य घटित सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल डायल 112 को कॉल कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • 04. मनोज वर्मा पिता स्व. राजू वर्मा राजेन्द्र नगर जिला रायपुर दिनांक 01 नवम्बर 2024 को एमएमआई चौंक के ओव्हर ब्रिज के उपर से जा रहा था कि मो.सा. चालक घायल अवस्था में पड़ा था ।जिसे तत्काल डायल 112 को कॉल कर बुलाया व उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचान में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • 05. सूरज कुमार शाह पिता भूपेन्द्र शाह ग्राम लखौली जिला रायपुर द्वारा 02 नवम्बर को रात्रि लगभग 09ः15 बजे रिंग रोड नं-3 में ग्राम तुलसी के पास मो.सा. चालक व सवार व्यक्ति मवेशी से टकराकर एक्सीडेंट होकर रोड किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले जिसे तत्काल डायल 112 को कॉल कर बुलाकर उपचार हेतु हास्पिटल भेजकर जान बचान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदाय करने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा उक्त सभी गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को भविष्य में भी इसी प्रकार से घायलों की सहायता करते रहने एवं अपने आस-पास के लोगों को भी घायलों की जान बचाने हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करने कहा गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी गणों को इनके द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु शहर के प्रमुख चौक-चौराहा जयस्तंभ चौंक, कलेक्ट्रेट गेट, मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब, श्रीराम मंदिर के पास एवं बस स्टैण्ड भाठागांव में होर्डिंग लगाने निर्देशित किया गया।

उक्त सम्मान कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रायपुर कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. अनुराग झा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी एवं सतीश ठाकुर उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments