Tuesday, February 4, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ी फिल्म "लॉकडाउन के मया":15 मार्च को सभी सिनेमा घरों में होगी...

छत्तीसगढ़ी फिल्म “लॉकडाउन के मया”:15 मार्च को सभी सिनेमा घरों में होगी रिलीज

रायपुर । बहु प्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म “लॉकडाउन के मया” होली के अवसर 15 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है।

जिसका प्रचार प्रसार फिल्म की पूरी टीम जोर-शोर से कर रही है। पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री ने क्षेत्रीय सिनेमा में अपना परचम लहराया। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि “लॉकडाउन की मया” इसी कड़ी में एक मील का पत्थर साबित हो रही है।

“लॉकडाउन के मया” की खास बात यह है कि इसकी ज्यादातर शूटिंग झारखंड के जमशेदपुर में की गई है । साथ ही छत्तीसगढ़ के रायपुर और बंगाल के कोलकाता के मनोरम लोकेशन में फिल्म के सीन को फिल्माया गया।

फिल्म निर्माता एवं निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म में लॉकडाउन से संबंधित सभी चीजों को दिखाया गया है जिसमें लॉकडाउन के दंश के साथ लॉकडाउन में किस तरीके से लोग अपने घरों में सिमट कर रह गए थे सभी चीजों को दर्शाया गया है।छत्तीसगढ़ी फिल्म के मशहूर अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस फिल्म में मनोरंजन के साथ लॉक डाउन को भी दिखाया गया है।

“लॉकडाउन के मया” की कहानी थोड़ी रूटीन फिल्मों से अलग है कोविड-19 के समय लगे लॉकडाउन ने हमारी जिंदगी पर अहम छाप छोड़ा है। इस पेँडेमिक काल में रिश्तो के बदलते स्वरूप और उसके मूल्यों को फिल्म में दर्शाने की लेखक निर्देशक मोहम्मद हबीब ने कोशिश की है।

इस मार्मिक कहानी को जीवंत करने में छत्तीसगढ़ के कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है । इस फिल्म के मुख्य कलाकार शिव साहू ,नितिन ग्वाला ,स्नेहा देवांगन, क्रांति दीक्षित ,संजू साहू, पुष्पेंद्र सिंह,करीम खान, सुब्रत दास लता राही,कुसुम ,उर्वशी, मीरा, कविता भारद्वाज, नवीन देशमुख, दादू साहू ,सोमेन साहू है।

इस फिल्म का बेहद रोमांटिक मेलोडी सॉन्ग “प्रियदर्शनी” के मनोरम लोकेशन में फिल्माया गया। यह गाना 17 जनवरी 2025 को सुबह 7:00 बजे एन माही फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित होगा। जिसे स्वरबद्ध किया है सुपरहिट सॉन्ग सराबोर के गायक ऋषभ सिंह ठाकुर और दीक्षा धनगर ने । गीत और संगीत ऋषभ सिंह ठाकुर का है और म्यूजिक अरेँजर है प्रफुल्ल बेहरा ।

नृत्य – प्रसून यादव, डी ओ पी – मोहसिन शेख ,सॉन्ग एडिटर – पप्पू जी (बॉलीवुड उमंग ) फिल्म एडिटर एंड डी आई कलरिस्ट विनोद चौरसिया ( गुरु कृपा स्टूडियो ) फाइट मास्टर जय बिष्ट, कला निर्देशक करीमुल्ला ,सह निर्माता प्रतिमा देवांगन, निर्माता डॉक्टर जे के देवांगन और लेखक निर्देशक मोहम्मद हबीब है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments