रायपुर । छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। हादसा शुक्रवार देर रात एनएच-30 पर हुआ, जब वे कबर्धा से रायपुर जा रहे थे। मंत्री को सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। कृषि मंत्री को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अस्पताल पहुंचकर कृषि मंत्री से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में कृषि मंत्री रामविचार नेताम साथ ही उनका पीएसओ भी घायल हुआ। पीएसओ को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा जेवरा के पास हुआ, जहां कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कृषि मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनकी पूरी चिकित्सा देखभाल की जा रही है।
विष्णु देव साय बोले- चिंता की कोई बात नहीं
विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के मेरे साथी रामविचार नेताम जी के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने की खबर पर रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। नेताम जी से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं। इससे पहले सीएम साय ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रामविचार से मिलने अस्पताल पहुंचे
पुलिस ने बताया कि नेताम के साथ कार में मौजूद अन्य लोग भी घायल हो गए हैं और उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मंत्री के हाथ में चोट आई है और वाहन में मौजूद दो अन्य कर्मचारी भी घायल हुए हैं।
एसडीपीओ मनोज कुमार तिर्की के अनुसार, मंत्री रामविचार नेताम और अन्य घायलों को सिमगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर रायपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रामविचार नेताम से मिलने रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे।
नए कृषि कॉलेज भवन का उद्घाटन करने गए थे मंत्री
जानकारी के अनुसार, रामविचार नेताम के हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है। उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ। एक्सीडेंट में घायल हुए मंत्री को रामविचार को रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 पर बेमेतरा के पास एक पिक-अप वैन उनकी गाड़ी से टकरा गई। वे कवर्धा में नए कृषि कॉलेज भवन के उद्घाटन करने गए थे।