Thursday, March 20, 2025
HomeBig BreakingVideo:राजधानी में 8 वाहन जलकर खाक,शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले

Video:राजधानी में 8 वाहन जलकर खाक,शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले

Advertisements
Advertisements

रायपुर । राजधानी रायपुर के आरडीए कॉलोनी, बोरियाखुर्द में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक के बाद एक आठ गाड़ियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आगजनी में 7 दो पहिया और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए। आगजनी इतनी भयावह थी कि आग से आस-पास के घर तक जा पहुंची। पीड़ित परिवारों ने जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताई है।

वहीं इस मामले में पीड़ित परिवारों के लोगों ने बताया कि घटना रात करीब 3 बजे की है। जब स्कूटी में ब्लास्ट होने की आवाज़ से कॉलोनीवासियों को आग लगने का पता चला और देखते ही देखते 4 परिवारों के 6 दो पहिया वाहन और एक ऑटो आग की चपेट में आ गए। पीड़ित संतोष सिन्हा, डॉ राजेंद्र साहू और नितिन सिंह ने मामले की शिकायत टिकरापारा थाने में की है।

वहीं इस घटना के पीड़ितों ने साज़िश के तहत इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया बीते शाम कॉलोनी में पीड़ितों का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें शिकायत न करने की धमकी भी मिली थी।जिसके बाद ये घटना हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बोरियाखुर्द में देर रात तक नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसके बावजूद इलाक़े में पुलिस गंभीरता से गश्त नहीं करती लोग दहशत में जीने के लिए मजबूर है।

वहीं इस मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बोरियाखुर्द में गाड़ियों में आग लगने की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ताओं ने जान बूझ कर घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है। मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments