रायपुर में 101 विज्ञान शिक्षकों को मिला ‘विभा विज्ञान क्लब’ संचालन का प्रशिक्षण,विकसित भारत 2047 की दिशा में विज्ञान शिक्षकों का सशक्त कदम
विज्ञान भारती एवं शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों की उपस्थिति में हुआ आयोजन

 
रायपुर । रायपुर के जे.आर. दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कालीबाड़ी में आज प्रोजेक्ट *जय विज्ञान* के अंतर्गत विभा विज्ञान क्लब संचालन हेतु जिले के 101 विज्ञान शिक्षकों एवं व्याख्याताओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को मूर्त रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने कहा कि यह प्रशिक्षण विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण आधारित शिक्षा विद्यार्थियों में जिज्ञासा, नवाचार और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रोत्साहित करती है।
इस अवसर पर विज्ञान भारती संस्थान एवं शिक्षा विभाग के प्रमुख विशेषज्ञों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाणिनि तैलंग राष्ट्रीय समन्वयक, विभा विज्ञान क्लब,
डॉ. संजीव पाटनकर,राष्ट्रीय समन्वयक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया,डॉ. स्वर्णालता सराफ, गौरव वर्मा एससीईआरटी रायपुर, जगदीश सिंह, सुबोध कुमार तिवारी,  अजय भोई, विद्यालय प्रबंधन से हितेश दीवान एवं के. एस. पटले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुणिमा शर्मा द्वारा किया गया।
विभा विज्ञान क्लब की यह पहल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आलोचनात्मक सोच, पर्यावरणीय जागरूकता एवं भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। क्लबों के माध्यम से विद्यालयों में व्यावहारिक विज्ञान, प्रयोग, मॉडल निर्माण, नवाचार गतिविधियाँ तथा STEM आधारित शिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा।
यह आयोजन न केवल शिक्षकों के ज्ञानवर्धन का माध्यम बना, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को वैज्ञानिक सोच से सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी सिद्ध हुआ।
 

 
						


