नवरात्रि पर धरसींवा को विकास की सौग़ात, विधायक अनुज शर्मा ने किया 1.94 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन
जोरा में हॉट बाजार, सिलतरा में सीसी रोड और गोढ़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों की शुरुआत


रायपुर। नवरात्रि के महापर्व पर धरसींवा विधानसभा को अधोसंरचना विकास की बड़ी सौग़ात मिली है। क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा ने सोमवार को कुल 1.94 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इनमें राजधानी स्थित जोरा में 154.48 लाख की लागत से हॉट बाजार निर्माण, ग्राम सिलतरा में सीसी रोड और सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण (20 लाख), तथा ग्राम गोढ़ी में सामुदायिक भवन निर्माण (20 लाख) शामिल हैं।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति का आधार उसके विकास से होकर गुजरता है। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण के माध्यम से समृद्धि और सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इन कार्यों से धरसींवा को एक आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में गति मिलेगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विधायक ने जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विष्णुदेव साय जी की सरकार ग्राम विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और आगे भी विकास कार्यों की सौग़ात मिलती रहेगी।