रायपुर में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, 2 और आरोपी गिरफ्तार
अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत पांच आरोपी सलाखों के पीछे

रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार के एक संगठित नेटवर्क का खुलासा करते हुए 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के साथ ही मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।
23 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना पुरानी बस्ती पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारा था। वहां से आरोपी आकाश साहू, कृषाणु दास एवं एक महिला को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। उनके खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धाराओं 4, 5, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान बोरियाकला मुजगहन निवासी भूपेन्द्र उर्फ गोपालू और एक अन्य महिला की संलिप्तता सामने आई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया और उनके मोबाइल की जांच में देह व्यापार में सक्रियता की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें भी उसी प्रकरण में आरोपी बनाया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- भूपेन्द्र उर्फ गोपालू, पिता मन्नू लाल धीवर, उम्र 27 वर्ष, निवासी शांति चौक बोरियाकला, थाना मुजगहन, जिला रायपुर।
- देह व्यापार में संलिप्त एक महिला।