Monday, December 23, 2024
HomeBig Breakingनक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के...

नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली के दो व कामकानार गांव के एक युवक सहित तीन ग्रामीणों की नक्सलियों ने तीन दिन के भीतर हत्या कर दी है।

कोरचोली में दो दिन पहले नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर गांव के दो युवकों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या कर दी।नक्सलियों के डर से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों युवकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

इधर नक्सलियों ने कामकानार के युवक मुकेश हेमला (24) का रविवार को रेड्डी गांव के गुन्नापारा साप्ताहिक बाजार से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया था।

नक्सली जब अपहरण कर रहे थे साथियों ने युवक को नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास भी किया, पर नक्सलियों ने बंदूक तान दी थी। अपहरण के बाद सोमवार की सुबह युवक का शव गुन्नापारा व कमकानार के बीच मिला है।

युवक के शव के पास मिला पर्चा

सोमवार की सुबह युवक का शव गुन्नापारा व कमकानार के बीच मिला है। घटनास्थल पर मिले पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है। स्वजन ने गंगालूर थाना में इसकी सूचना दी है। गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि कमकानार के युवक को कुछ अज्ञात लोग बंधक बनाकर ले गये और आधी रात में हत्या कर जंगल में शव फेंक दिया।जानकारी के मुताबिक, गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित रेड्डी गांव में रविवार को लगे साप्ताहिक बाजार में 5 नक्सली पहुंचे थे। सभी लोगों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर युवक मुकेश हेमला का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ जंगल में ले गए और उसे मौत के घाट उतार दिया. युवक का शव रेड्डी गांव के पास मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

कोरचोली क्षेत्र में दो युवकों के हत्या की सूचना मिली है, पर घटना के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई है।

इस वर्ष नक्सली 70 से अधिक आमजनों की कर चुके हत्या

सूचना के बाद पुलिस पार्टी को कोरचोली गांव भेजा है। यहां बता दें कि इस वर्ष सुरक्षा बल ने नक्सलियों के विरुद्ध आक्रामक अभियान चलाकर 200 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। सीधी लड़ाई में लगातार मात खा रहे नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बनाकर अपना वर्चस्व बनाए रखना चाह रहे हैं। इस वर्ष नक्सली अब तक 70 से अधिक आमजनों की हत्या कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments