सब जूनियर नेशनल कुराश प्रतियोगिता सम्पन्न,रायपुर मे देश के 20 राज्यों से 500 खिलाड़ी पंहुचे

0
40

रायपुर । कुराश एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विवेक राज सिंह ने बताया सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप 6 से 9 नवंबर तक स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें देश भर के लगभग 500 खिलाड़ी एवं 120 ऑफिशियल उपस्थित रहे कुराश जूडो एवं कुश्ती जैसा खेले जाने वाला खेल है।

यह खेल एशियन गेम्स में भी शामिल है ।तथा भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है। पहली बार इस खेल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ को करने का अवसर प्राप्त हुआ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव,रविंद्र शर्मा तथा तकनीकी संचालक परिचय मिश्रा, विकास मित्तल के द्वारा पुरे प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ।

सब जूनियर नेशनलकुराश प्रतियोगिता मे हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा ।दिल्ली दूसरे स्थान पर रहा। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ से इस नेशनल प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का दबदबा रहा। स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य तीनों ही पदक अलग-अलग वजन समूह में प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि डॉ सुरेंद्र शुक्ला वेटलिफ्टर रुस्तम सारंग भारतीय कुरास महासंघ के अध्यक्ष रमेश पोपली, महासचिव लाल सिंह एवं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र मल्होत्रा तथा टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में रविंद्र दहिया उपस्थित रहे |