दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पूर्व भाजपा विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी दीपा ने देहरादून के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दीपा फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थीं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगी थीं। उसका यह अंतिम वर्ष था। रविवार को PG में ही उसने सुसाइड किया है। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं। पुलिस ने दीपा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हॉस्टल की अन्य लड़कियों व वार्डन से पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि, दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी। देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी। लेकिन सप्ताहभर पहले ही वो PG में शिफ्ट हो गई थी।
भीमा के घर पहुंचे भाजपा और कांग्रेसी नेता
घटना की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समेत कांग्रेस के अन्य नेता भीमा के घर पहुंचे हुए हैं।
दीपा मंडावी ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक की बेटी की खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच के बाद इस बारे में खुलासा हो पाएगा. दीपा मंडावी उस समय काफी चर्चा में आ गईं थी। जब बीजेपी की ओर से उनकी मां ओजस्वी भीमा मंडावी का टिकट दंतेवाड़ा से काट दिया गया था। इस दौरान दीपा ने वीडियो संदेश के जरिए बीजेपी हाईकमान से अपनी मां की टिकट के लिए अपील की थी।
साल 2019 में नक्सलियों ने की थी भीमा मंडावी की हत्या
दीपा मंडावी के पिता भीमा मंडावी छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से बीजेपी के विधायक थे। 9 अप्रैल 2019 को को नक्सलियों ने श्यामगिरी में आईईडी विस्फोट करके उनकी हत्या कर दी थी। हत्या के एक दिन बाद 10 अप्रैल 2019 को दिवंगत नेता भीमा मंडावी का उनके पैतृक गांव गदापाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया था।