स्वच्छता नायकों को मिला सम्मान, जनसहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर
देश का चौथा सबसे स्वच्छ शहर बनने की उपलब्धि पर नगर निगम का अभिनंदन समारोह

रायपुर । भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024–25 में मिलियन-प्लस कैटेगरी के अंतर्गत देश का चौथा सबसे स्वच्छ शहर बनने की उपलब्धि हासिल करने वाले रायपुर में स्वच्छता नायकों का अभिनंदन किया गया। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने शहीद स्मारक भवन में आयोजित भव्य समारोह में स्वच्छता दीदियों, स्वच्छता निरीक्षकों और सफाई मित्रों को सम्मानित करते हुए स्वच्छता आंदोलन में जनसहभागिता बढ़ाने की अपील की ।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि रायपुर को देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बनाने के लिए हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। एक-एक परिवार को इस मिशन से जोड़ना होगा तभी हम लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि रायपुर ने गारबेज-फ्री सिटी की सेवन स्टार रैंकिंग और वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन जैसे मानकों पर भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों को रायपुर की स्वच्छता यात्रा के असली नायक बताते हुए उनके समर्पण की सराहना की।
25 स्वच्छता निरीक्षक, 144 स्वच्छता दीदियाँ, और 52 सफाई मित्र सम्मानित किए गए। सभी 10 जोनों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नगर निगम पदाधिकारी समारोह में उपस्थित रहे।
समारोह में महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री चन्द्राकर, आयुक्त विश्वदीप, अपर आयुक्त यू.एस.अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने सहभागिता की।
महापौर मीनल चौबे ने कहा,स्वच्छता दीदियाँ और सफाई मित्र ही वह नींव हैं जिन पर रायपुर की स्वच्छता की इमारत खड़ी है। इनके समर्पण को शहर कभी नहीं भूल सकता।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने अपने संबोधन में सफाई कर्मियों की मेहनत को सलाम करते हुए कहा कि चिलचिलाती धूप हो या बारिश की बूंदें, आप लोग हर हालात में शहर को स्वच्छ बनाए रखने में लगे रहते हैं। नई दिल्ली में हमें जो सम्मान मिला है, उसका श्रेय आप लोगों को ही जाता है।
उप मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सफाई कर्मियों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 169 शहरों में से 115 ने अपनी रैंकिंग सुधारी है जो कि राज्य की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
सम्मान समारोह में निगम के अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय और स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह सहित सभी जोनों के अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, अधिकारी-कर्मचारी और सफाई कर्मी बड़ी संख्या में सम्मान समारोह में मौजूद थे।