तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग,1 हजार बोरी जलकर खाक

0
50

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के हूरतराई समिति के अस्थायी गोदाम में रखे तेंदूपत्ता की बोरियों में भीषण आग लगने से तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया।

आधी रात हुई घटना के बाद नक्सली वारदात की आशंका भी जताई जा रही थी। लेकिन पुलिस ने नक्सली घटना की संभावना से इंकार किया है और इसे असमाजिक तत्वों का कार्य बता रही है ओर मामले की जांच में जुट गई है।

कोयलीबेड़ा में बुधवार रात लगभग एक बजे हूरतराई समिति के अस्थायी तेंदूपत्ता गोदाम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि गोदाम लगभग एक हजार बोरा तेंदूपत्ता रखा हुआ था। आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल गया और तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया। आधी रात हुई आगजनी की घटना के कारण इसे नक्सली वारदात से जोड़कर भी देखा जा रहा था, लेकिन पुलिस ने नक्सली घटना होने की आशंका से इंकार कर, इसे असमाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने की संभावना जताई है। अन्तागढ़ एसडीओपी अमर सिदार ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा तेंदूपत्ता की बोरी में आग लगाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोयलीबेड़ा थाना अंतर्गत हूरतराई में आधी रात तेंदूपत्ता के अस्थाई गोदाम में आग लगाई गई। अंदरूनी क्षेत्र होने के कारण और दमकल कर्मियों के नहीं पहुंच पाने के कारण तेंदूपत्ता की बोरियां जलकर खाक हो गई। दो दिन में तेंदूपत्ता के बोरियों में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बुधवार को अंतागढ़ के टेमरूपानी गांव में तेंदुपत्ता के बोरियों आगजनी की घटना हुई थी। यहां 300 से ज्यादा बोरियां जलकर खाक हो गई थी।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472