रायपुर में 20 हजार डॉलर की हेराफेरी,कंपनी के कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार

रायपुर । देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत बी.के. ट्रांसपोर्ट से 20 हजार डॉलर चोरी करने वाले दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि इस अपराध की साजिश कंपनी के ही एक कर्मचारी ने रची थी।
जादवानी फॉरेक्स प्रा. लि. के मालिक सतीश जादवानी ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी कंपनी विदेशी मुद्रा अदला-बदली का कार्य करती है। 3 जून को उनके कर्मचारी अमोद गुप्ता ने 20 हजार डॉलर का पार्सल नागपुर ब्रांच भेजने के लिए बी.के. ट्रैवल्स में जमा किया था। अगले दिन नागपुर ब्रांच में पार्सल की अदला-बदली का खुलासा हुआ, जिससे विदेशी मुद्रा चोरी की पुष्टि हुई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ के दौरान कंपनी के ही कर्मचारी साहिल गोधवानी की संलिप्तता सामने आई। जांच के दौरान साहिल बार-बार बयान बदलता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपने साथी आयरिश जुनैद और नूरुल हुसैन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाने की बात स्वीकार की।
आरोपी आयरिश जुनैद ने बी.के. ट्रैवल्स में जमा पार्सल को दूसरे लिफाफे से बदल दिया, जिससे 20 हजार डॉलर चोरी हो गए। पुलिस ने साहिल और आयरिश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई राशि (17.30 लाख रुपये), चार मोबाइल फोन और हेक्टर वाहन (नं. CG 04 NL 9069) बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, इस अपराध में एक अन्य आरोपी नूरुल हुसैन फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- साहिल गोधवानी(22 वर्ष) – निवासी दलदल सिवनी, मोवा, रायपुर।
- आयरिश जुनैद (22 वर्ष) – निवासी दलदल सिवनी, मोवा, रायपुर।
देवेंद्र नगर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।