बंधक बनाकर डकैती कांड का पर्दाफाश: 05 आरोपी गिरफ्तार, शातिर महिला सरगना पूर्व में 12 से अधिक मामलों में जेल जा चुकी
कृष्णा हाइट्स डकैती मामले में दो महिला और दो पुरुष सहित एक अपचारी बालक सलाखों के पीछे

रायपुर । राजधानी के मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत कमल विहार स्थित कृष्णा हाइट्स में एक सनसनीखेज डकैती की घटना को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एंटी-क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो महिला आरोपी, दो पुरुष आरोपी और विधि के साथ संघर्षरत एक बालक समेत कुल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना पूजा सचदेव है, जिसका आपराधिक इतिहास बेहद चौंकाने वाला है। पुलिस के अनुसार, पूजा सचदेव पूर्व में हत्या, मारपीट, आबकारी एक्ट और नारकोटिक एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक अपराधों में जेल जा चुकी है।
घटना का विवरण
दिनांक 14/11/2025 की रात करीब 12:00 बजे, प्रार्थिया रोशिता तिर्की अपने भाई के फ्लैट पर थीं। इसी दौरान पूजा सचदेव, तीन अन्य पुरुषों और एक महिला के साथ वहाँ मौजूद थी, जो नशे में लग रहे थे। आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए प्रार्थिया, उनके भाई और बहन को पकड़ा और कमरे में ले गए। इसके बाद उन्हें हाथ-मुक्कों से पीटा गया और चाकू दिखाकर धमकाया गया। चाकू की नोक पर तीनों भाई-बहनों को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया गया।
गिरोह ने इस दौरान एटीएम कार्ड से नगदी रकम निकालने के साथ-साथ कमरे में रखा लैपटॉप, गैस सिलेंडर और एक दोपहिया वाहन लूटकर फरार हो गए। इस गंभीर घटना के बाद थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 251/25, धारा 310(2), 74 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
डकैती की गंभीरता को देखते हुए उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान पूजा सचदेव, असीमा राव, निखिल सचदेव, अंकित सोनी और एक अपचारी बालक के रूप में हुई।
बरामदगी और आगे की कार्यवाही
पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उपरोक्त पाँचों आरोपियों को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया दोपहिया वाहन, लैपटॉप, गैस सिलेंडर, बर्तन,15,000 नगदी रकम, ए.टी.एम. कार्ड, तथा घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन और 06 नग मोबाइल फोन जब्त किए। जब्त मशरूका (सामान) की कुल कीमत लगभग 2,20,000/- रूपये बताई गई है।
प्रकरण में कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- पूजा सचदेव (उम्र 30 साल, पति बल्ली गावली, पता: कृष्णा हाइट्स कमल विहार, रायपुर)
- असीमा राव (उम्र 26 साल, पति निखिल राव, पता: राजा तालाब नूरानी चौक, रायपुर)
- निखिल सचदेव (उम्र 18 साल 03 माह, पिता जुहाउल कुरैशी, पता: रावतपुरा कॉलोनी फेस-2, रायपुर)
- अंकित सोनी (उम्र 18 साल 06 माह, पिता स्व. शेखर सोनी, पता: रावतपुरा कॉलोनी फेस-2, रायपुर)
- विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक



