रायपुर ।शहर में भव्य रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर उत्तर विधायक एवं श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने आगामी रथयात्रा महोत्सव की विस्तृत जानकारी साझा की। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियाँ अपने चरम पर हैं, जिसमें श्रद्धा और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
11 जून को होगी भव्य ‘स्नान यात्रा’, जगन्नाथ महाप्रभु को मिलेगा दिव्य स्नान: पुरंदर मिश्रा, विधायक
विधायक पुरंदर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु, बलभद्र जी एवं सुभद्रा जी की पवित्र ‘स्नान यात्रा’ विधिवत संपन्न होगी। देवी शीतला के समक्ष स्थित ‘सुना कूआ’ से लाए गए अभिमंत्रित जल के 108 कलशों से विग्रहों का स्नान किया जाएगा। जिसके उपरांत भगवान गजानन वेष धारण करेंगे। इस दिन से आषाढ़ अमावस्या तक विग्रह ‘अणसर’ में रहेंगे, जहाँ उनकी विशेष आराधना होगी। आरती के बाद महाप्रभु 15 दिनों के लिए एकांतवास में चले जाते है ।कहा जाता है कि स्नान से उनकी तबियत खराब हो गई । 15 दिनों तक भक्त जगन्नाथ स्वामी के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
नेत्र उत्सव : भक्ति की ज्योति प्रज्वलित: 26 जून को होगा जगन्नाथ जी का नेत्र उत्सव
विधायक मिश्रा ने बताया कि 26 जून को भगवान जगन्नाथ जी का ‘नेत्र उत्सव’ मनाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन प्राप्त होंगे।
‘रथयात्रा महोत्सव’:धर्म और परंपरा का अनुपम संगम: 27 जून को नगर में गूंजेगा ‘जय जगन्नाथ’
उन्होंने आगे बताया कि 27 जून को नगर में श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को जीवंत करेगा। विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगणों की उपस्थिति में भव्य उत्सव मनाया जाएगा।
विधायक मिश्रा ने कहा-यह केवल परंपरा नहीं, बल्कि आस्था का प्रवाह है, जहाँ श्रद्धा और उल्लास साथ चलते हैं। भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की कृपा से यह यात्रा एक बार फिर नगर को भक्तिमय कर देगी।”