हरभजन सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव, मस्कट में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट से हुए बाहर

0
87

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उनका कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह घर पर ही पृथकवास पर हैं।पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 41 वर्षीय हरभजन में हल्के लक्षण हैं। उनकी पत्नी व अभिनेत्री गीता बसरा की भी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसकी पुष्टि उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के रिए की है।

हरभजन ने ट्वीट किया, ”कोविड के लिये मेरा परीक्षण पॉजिटिव आया है और मुझे हल्के लक्षण हैं। मैं घर पर ही पृथकवास पर हूं और हर तरह की जरूरी सावधानी बरत रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा, ”मैं मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाने का अनुरोध करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।” हरभजन को मस्कट में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण में भाग लेना था लेकिन अब वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

गौरतलब है कि हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बने रहे। पंजाब में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि हरभजन सिंह राजनीति में आ सकते हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472