यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी 10 अप्रैल से

0
228

रायपुर। रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए 12 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 10 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। सभी गाड़ियों का परिचालन विभिन्न तिथियों मे किया जाएगा। 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08749 शहडोल-बिलासपुर मेमू, 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू, 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 10 अप्रैल से चलेगी।शेष पढ़ें विज्ञापन के बाद…

Advertisement


08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल से चलाई जाएगी। इसी तरह 08264 / 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी। वहीं, 08736/ 08735 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर 11 अप्रैल से, 08738/ 08737 बिलासपुर–रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 12 अप्रैल से चलेगी। इन सभी गाड़ियो में कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।

ट्रेनों के सुरक्षित चलाने के लिए संरक्षा सेमिनार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग में 30 मार्च को ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन पर मंथन किया गया। रनिंग कर्मचारियों को लेकर गूगल मीट के माध्यम से विद्युत परिचालन एवं सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सिगनलिंग इंस्टॉलेशन में आग से बचाव, प्वाइंट्स एवं सिग्नल फेलूअर में ऑपरेटिंग एवं सिग्नल पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी का कर्तव्य, स्टेशन कर्मचारी द्वारा रनिंग ट्रेन को हॉट एक्सल, ब्रेक वाइंडिंग एवं अन्य सामान्य स्थिति की पहचान एवं उसका निराकरण तथा अग्निशामक यंत्र के उपयोग करने की जानकारी दी गई। इस संरक्षा सेमिनार में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. डीएन बिस्वाल, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी आरके. देवांगन, संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं रनिंग कर्मचारियों ने ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472