रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाही:रावांभाठा में जुआ खेलते 06 जुआरी गिरफ्तार,4,700 नकद जब्त
दशहरा की रात मुखबिर की सूचना पर जय अम्बे ट्रांसपोर्ट पार्किंग में रेड कर पकड़े गए आरोपी


रायपुर । रायपुर पुलिस ने दशहरा की रात खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत रावांभाठा जय अम्बे ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नम्बर 05 के पास जुए की महफिल पर छापा मारते हुए 06 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 4700 नगद व 52 पत्ती ताश जब्त की। आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1082/2025, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार की गई, जिसमें एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित रेड की योजना बनाई। रेड के दौरान प्रकाश कुशवाहा, मोह. जावेद, सोनू राय, आशुतोष दुबे, जयनाथ सिंह एवं शहबाज अली को मौके से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी विवरण:
- प्रकाश कुशवाहा (23), ट्रांसपोर्ट नगर, रावांभाठा
- मोह. जावेद (30), ट्रांसपोर्ट नगर, रावांभाठा
- सोनू राय (23), भनपुरी बाजार चौक
- आशुतोष दुबे (20), आजाद चौक, बीरगांव
- जयनाथ सिंह (50), जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के पास
- शहबाज अली (31), पिन्टू चौक, भनपुरी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ/सट्टा गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार पेट्रोलिंग, सूचना संकलन व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।