छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में आज सुबह ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर की ओर जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, शुक्ला ट्रेवल्स की बस आज सुबह यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर जा रही थी। बस में 60 से 70 लोग सवार थे ।
इसी बीच राछाभाटा के पास शुक्ला बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई। घटना से यात्रीयों में हड़कंप मच गया है। इस हादसे में बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।
ट्रक चालक मौके से फरार
जानकारी के लिए बता दें, कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नवागढ़ सीएससी सेंटर रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने बस को जोरदार ठोकर मारी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर दूर जाकर पलट गया। ठोकर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है।हादसे का मुख्य कारण ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही माना जा रहा है। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है।
मामले की तहकीकात में जुटी में पुलिस
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और ट्रक व बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। राछा भांठा चौक पर बार-बार हो रही दुर्घटनाओं ने यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग चौक पर यातायात सुधार और गति नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।