रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में नगर निगम में नवनियुक्त एमआईसी सदस्यों की बैठक हुई ।
प्रथम बैठक में महापौर ने निगम वित्त लेखा और अंकेक्षण विभाग के प्रस्ताव अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान एवं वित्त वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट पर विचारोपरांत सर्वसम्मति से बजट अनुमान की अनुशंसा एमआईसी द्वारा करते हुए नियमानुसार निगम में विचारार्थ रखे जाने के निर्देश दिए।
देखिए मीडिया से चर्चा के दौरान महापौर मीनल चौबे ने बताए MIC बैठक के मुद्दे….
महापौर मीनल चैबे ने राजधानी शहर रायपुर में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से प्रतिबंधित पाॅलीथीन पर कार्यवाही एवं व्यवहारिक तौर पर प्रभावी रोक एवं नियंत्रण लगाये जाने, नगर निगम रायपुर क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर जनजागरूकता लाने एवं नागरिको को दैनिक जीवन में प्रतिबंधित पाॅलीथीन का उपयोग बंद कर उसके स्थान पर कपड़े जुट, कांच से बने बर्तनों, सामग्रियों का दैनिक उपयोग विकल्प के रूप में पर्यावरण सुरक्षा में सहभागी बनने अधिक से अधिक करने प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया है।
उपस्थित एमआईसी सदस्य और प्रभारीगण
बैठक में नगर निगम आयुक्त विष्वदीप, नवनियुक्त एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, संतोष कुमार साहू, भोला राम साहू, अवतार भारती बागल, महेन्द्र खोडियार, अमर गिदवानी, नंदकिशोर साहू, खेम कुमार सेन, गायत्री सुनील चंद्राकर, सरिता आकाश दुबे, सुमन अशोक पाण्डेय, डाॅ. अनामिका सिंह, संजना हियाल सहित अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के शर्मा, विनोद पाण्डेय, कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, निगम सचिव सूर्यकांत श्रीवास्तव, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंताओं, सभी विभागों के प्रभारियों की उपस्थिति रही ।