रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर में हर तरफ धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। इसी क्रम में ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू ने भी शगुन फार्म में होली मिलन समारोह का आयोजन किया ।
विधायक साहू ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
विधायक मोती लाल साहू ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी । साथ ही कहा कि होली आपसी सद्भावना का प्रतीक के रूप हमारे जीवन में खुशहाली लेकर आती है।प्रेम का त्यौहार है ,रंगों का त्यौहार है,खुशहाली का त्यौहार है । इस पर्व के अवसर पर सभी को भाई -चारा के साथ खुशहाली की शुभकामनाएं दी।
अबीर गुलाल और फूलों से मनाई होली
विधायक मोती लाल साहू ने अबीर गुलाल के साथ फूलों की होली मनाई । सभी ने विधायक साहू को गुलाल लगाकर होली मनाई । विधायक मोतीलाल साहू ने भी गुलाल लगाकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और अपने से छोटों को आशीर्वाद दिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी गानों पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
देखिए वीडियो….
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
होली मिलन समारोह कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू,पार्षदगण, क्षेत्रवासी,कार्यकर्ता के साथ अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।