रायपुर । छत्तीसगढ़ में हर तरफ धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। होली एक ऐसा त्यौहार है जिसे हर जाति,धर्म ,समुदाय के लोग मिलकर मनाते है। होली का त्यौहार 5 दिन मतलब रंग पंचमी तक चलता है ।
होली गीतों से गूंजा शीतल बाड़ी
शीतल बाड़ी होली गीतों से गूंज उठा। मौका था होली मिलन समारोह का । धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने शीतल बाड़ी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया । जिसमें राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,छालीवुड कलाकार ,धरसीवां ब्लॉक से जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेंद्र सेन, उपाध्यक्ष ,कार्यकर्ता सहित सभी गांवों से सरपंच , पंच अपने अपने परिवारों के साथ उपस्थित हुए । सभी का स्वागत फूलों के साथ, अबीर गुलाल लगाकर किया गया।
विधायक शर्मा ने बजाए नगाड़े , गाया फाग गीत
होली मिलन समारोह में सभी अपने विधायक के साथ होली खेलने के लिए आतुर हो रहे थे, और सभी के मन में एक उत्साह नजर आ रहा था ।
होली मिलन समारोह में होली के रंग में रंगे धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने जैसे ही नगाड़े बजाना शुरू किया सभी ग्रामवासी मस्ती में मस्त हो गए और गांववासियों के साथ विधायक शर्मा भी उनके साथ ठुमके लगाने लगे। होली मिलन समारोह में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने गीतों से सबको मोह लिया।
देखिए वीडियो…..
विधायक शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
विधायक शर्मा ने कहा कि होली त्यौहार पर पूरे प्रदेश वासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।साथ ही कहा कि होली त्यौहार को सभी धर्मों के लोग खुलकर मनाते है जिससे भाईचारा बढ़ता है । होली आपसी सद्भावना का प्रतीक के रूप में हमारे जीवन में खुशहाली लेकर आती है । साथ ही कहा कि होली त्यौहार पर जिस तरह पुलिस विभाग ने अपना काम किया वो बहुत सराहनीय है । उन सभी पुलिस कर्मियों को मेरा सलाम है, जिन्होंने होली के पूरे दिन रात ड्यूटी करी । जिससे हम सभी शांति पूर्वक होली का त्यौहार मना सके।