Home Big Breaking Video:सरपंच रघुनाथ साहू की पहल, ग्राम पंचायत सांकरा के इतिहास में पहली...

Video:सरपंच रघुनाथ साहू की पहल, ग्राम पंचायत सांकरा के इतिहास में पहली बार महिलाओं का हुआ सम्मान

0
16

रायपुर/धरसीवां । धरसीवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सांकरा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया । गांव के इतिहास में पहली बार सरपंच रघुनाथ साहू ने गांव के सभी वर्ग की 400-500 महिलाओं का श्रीफल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया ।

एक दिन नहीं हर दिन महिलाओं का करना चाहिए सम्मान : रघुनाथ साहू,सरपंच

सरपंच रघुनाथ साहू ने कहा कि महिला ही जननी होती है। एक महिला के मां, पत्नि, बहू,बेटी बहुत से रूप होते है। औरत वो शक्ति है जो पूरी दुनिया बदल सकती है। औरत दुर्गा भी है ,लक्ष्मी भी है,अन्नपूर्णा भी है,गंगा मां भी है और किसानों के लिए धरती मां भी है। महिलाओं के सम्मान के लिए केवल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अकेला एक दिन नहीं होता। हर दिन हम सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।

सम्मान पाकर महिलाएं ,माता ,बहिनें सभी काफी प्रसन्न है । ग्राम पंचायत सांकरा की महिलाओं ने सम्मानित होकर सरपंच के प्रति आभार व्यक्त किया ।साथ ही कहा कि ये बहुत गर्व की बात है कि ,गांव में पहली बार हम सभी महिलाओं का सम्मान किया गया ।

आइए सुनते है चर्चा के दौरान सरपंच रघुनाथ साहू और गांव की महिलाओं ने क्या कुछ कहा ….

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here