रायपुर । रायपुर पुलिस लगातार जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
09 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत, गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते 04 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 10,640/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 56/25 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
आरोपी अरूण सोना
आरोपी अरूण सोना थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध मारपीट, चोरी, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट सहित अन्य प्रकरणों के लगभग 09 अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी प्रदीप चौहान
आरोपी प्रदीप चौहान पूर्व में नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट तथा आर्म्स एक्ट, में जेल निरुद्ध रह चुका
आरोपी राज कुरील
आरोपी राज कुरील पूर्व में सट्टा के प्रकरणों में जेल निरुद्ध रह चुका है।
आरोपी राकेश कन्नौजे
आरोपी राकेश कन्नौजे भी पूर्व में सट्टा के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।
गिरफ्तार आरोपी
- 01. राज कुरील पिता महेश कुरील उम्र 24 साल निवासी कालीबाडी गितेश भोजनालय के पास थाना कोतवाली रायपुर।
- 02. राकेश कन्नौजे पिता दुर्याेधन कन्नोजे उम्र 48 साल निवासी काशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
- 03. प्रदीप चौहान पिता गजानंद चौहान उम्र 35 साल निवासी गांधी नगर कालीबाडी थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
- 04. अरूण सोना पिता परमेश्वर सोना उम्र 45 साल निवासी गांधी नगर कालीबाडी थाना कोतवाली रायपुर।