Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingमैनपाट में आगजनी या हादसा:टूरिस्ट प्लेस पर अस्थाई रूप से बनाई गई...

मैनपाट में आगजनी या हादसा:टूरिस्ट प्लेस पर अस्थाई रूप से बनाई गई एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल मैनपाट के टाइगर पाइंट स्थित झोपड़ीनुमा दुकानों में शुक्रवार की रात आग लग गई। आग से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई।

जंगल तक पहुंच गई आग

आग नजदीक के जंगल तक पहुंच गई थी। इसके पहले की जंगल का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आता उस पर काबू पा लिया गया। इस घटना से दुकानदारों को बड़ा नुकसान हुआ है।

मैनपाट के पर्यटन स्थल टाइगर पाइंट में सैलानियों की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा उनकी जरूरतों की पूर्ति के लिए झोपड़ीनुमा दुकानें खोली गई थी। इन दुकानों में सैलानियों के लिए खाने पीने के सामानों की बिक्री की जाती थी। कुछ में होटल भी संचालित की जाती थी।

तेजी से फैली आग, दुकानों को ले लिया चपेट में

होली पर्व की रात लगभग 12 बजे अचानक इनमें आग लग गई। लकड़ी से तैयार झोपड़ियों में लगी आग तेजी से फैली और एक-एक कर सभी दुकानें जलकर राख हो गई।

आग लगने की सूचना पर दुकानदारों के साथ स्थानीय लोग और कमलेश्वरपुर थाने से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन खड़े होकर देखने के अलावा कोई उपाय नहीं था। झोपड़ीनुमा दुकानों में लगी आग जंगल तक पहुंच गई थी। बाद में इसे नियंत्रित किया गया।

आग लगाए जाने की आशंका

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में राजाराम यादव, अनिल यादव, जमुना यादव, कैलाश यादव, बिंदा यादव, सुमेद यादव, गोस्वामी यादव, सोनु यादव, शिवकुमार यादव की दुकानें जल गई हैं। होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

दुकानदारों द्वारा नए सिरे से झोपड़ियों को तैयार करना होगा, उसके बाद ही सैलानियों को यहां खाने की सामग्री मिल सकेगी। मैनपाट का टाइगर पाइंट झरना और हरे-भरे जंगल के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई फीट ऊंचाई से पानी गिरता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments