रायपुर में गांजा तस्करी का पर्दाफाश: दो आरोपी गिरफ्तार, 11 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, 1.10 लाख का गांजा जब्त


रायपुर । रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना सिविल लाइन और एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें खादी भंडार, पंडरी के पास से आरोपियों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 11.100 किलोग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1,10,500 बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री की बिक्री और सप्लाई करने वालों पर कठोर कदम उठाने को कहा गया था। इसी क्रम में 5 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि खादी भंडार, पंडरी के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के मार्गदर्शन में टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उत्तम दीप पिता जागेश्वर दीप (उर्फ बबलू), निवासी तरुण नगर, पंडरी बताया। तलाशी में उसके पास से गांजा बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह यह गांजा उड़ीसा के भवानीपटना से लाकर रायपुर में सप्लाई करता है। उसने बताया कि उसे प्रति किलो गांजा पर ₹1000 कमीशन और यात्रा खर्च मिलता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी अविनाश मंधानी पिता पवन मंधानी, निवासी झंडा चौक, पंडरी को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 428/25 के तहत नारकोटिक एक्ट की धारा 20(बी) और 27(क) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।