नवरात्र में कोरोना संकट, श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मां बम्लेश्वरी का दरबार, फोर्स रहेगी तैनात

0
247
dongargarhdongargarh
dongargarh

Notice: Undefined index: _wpupa_attachment_id in /home/u443310045/domains/the4thpillar.live/public_html/wp-content/plugins/wp-user-profile-avatar/templates/wp-author-box-social-info.php on line 90

Notice: Trying to access array offset on value of type null in /home/u443310045/domains/the4thpillar.live/public_html/wp-content/plugins/wp-user-profile-avatar/templates/wp-author-box-social-info.php on line 90

राजनांदगांव। प्रदेश में फैले कोरोना महामारी के कारण कई धार्मिक-पर्व में कोरोना का संकट छाया हुआ है। वही 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व में भी कोरोना का संकट देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध मंदिर मां बम्लेश्वरी ( डोंगरगढ़ ) में कोरोना संक्रमण के चलते किसी तरह के आयोजन नहीं होंगे। साथ ही मन्दिर में पूजा अर्चना चालु रहेगी। शासन की गाइडलाइन के अनुसार मन्दिर में केवल पंडित-पुजारियों के अलावा मन्दिर ट्रस्ट के सदस्यों को ही मन्दिर जाने की अनुमति होगी।

वहीँ प्रज्वलित ज्योति कलशों की देख-रेख के लिये मन्दिर के सेवादार को भी मन्दिर में ही रुकने की अनुमति दी गई है। यह दूसरी नवरात्रि रहेगी जिसमे एक भी श्रद्धालु शामिल नहीं होंगे। डोंगरगढ़ में बढ़ रहे करोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही पर्व के दौरान लगने वाले मेले को रद्द कर दिया था। मन्दिर बंद रहने तथा लोगों को डोंगरगढ़ नहीं आने के लिए प्रदेश तथा देश के कई राज्यों के जिला कलेक्टरों को मुनादी कराने जिला प्रशासन द्वारा पत्र लिखा गया है।

Input