Friday, March 14, 2025
HomeBig Breakingअब PF निकालना हो जाएगा बहुत आसान, EPFO ATM Card और मोबाइल...

अब PF निकालना हो जाएगा बहुत आसान, EPFO ATM Card और मोबाइल ऐप के लॉन्च पर आया अपडेट

Advertisements
Advertisements

अगर आप भी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य हैं और ईपीफएओ के एटीएम कार्ड और मोबाइल एप के लॉन्चिंग को लेकर उत्सुक हैं तो इससे जुड़ी अच्छी खबर आपके लिए आई है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने ईपीएफओ एटीएम कार्ड और और मोबाइल ऐप के लॉन्च से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है. मनसुख मांडविया ने कहा कि एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के मोबाइल एप और डेबिट कार्ड फैसलिटी इसी साल के मई-जून तक लॉन्च कर दी जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि EPFO 2.0 के तहत पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा. इसको लेकर कार्य जारी है और जनवरी के आखिर तक इसके खत्म होने की उम्मीद है. इसी कड़ी में EPFO 3.0 एप की लॉन्चिंग मई-जून 2025 यानी साल के मध्य तक कर दी जाएगी जिसके जरिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग फैसिलिटी मिल पाएगी. खास तौर पर ये ईपीएफओ के पूरे सिस्टम को सेंट्रलाइज्ड कर देगा और क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को और आसान बनाएगा.

श्रम मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ 3.0 के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सब्सक्राइबर्स को देश भर में कहीं से भी बैंकिंग फैसिलिटी मिल सके, इसको लेकर वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच विचार-विमर्श जारी है. जैसे ही ये लागू हो जाएगा तो ईपीएफओ के सदस्य डेबिट कार्ड का ऐक्सेस हासिल कर पाएंगे और एटीएम से अपने पीएफ का फंड निकाल सकेंगे.

एक खास बात ध्यान रखने वाली है कि ईपीएफओ एटीएम कार्ड के जरिए सब्सक्राइबर्स को अपना पूरा पीएफ अमाउंट और कॉन्ट्रीब्यूशन निकालने का मौका नहीं मिलेगा. इसके लिए एक विड्रॉल लिमिट लगाई जाएगी जिससे ईपीएफओ के सदस्य सारा पैसा एक साथ ना निकाल सकें. एक खास बात ये है कि इस विड्रॉल लिमिट के लिए आपको ईपीएफओ से पहले परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी, जबकि पहले ईपीएफओ की अनुमति लेना जरूरी होता था.

इन अपडेट्स और इनीशिएटिव का सबसे बड़ा फायदा होगा कि ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए ये काफी राहत लेकर आएंगे और उन्हें अपना ही पैसा निकालने के लिए लंबे-चौड़े फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा उनको ईपीएफओ के दफ्तर के चक्कर भी नहीं काटने होंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments