Sunday, December 22, 2024
HomeLifestyleGoogle का "Shielded Email" फीचर क्या है, जानिए विस्तार से

Google का “Shielded Email” फीचर क्या है, जानिए विस्तार से

Gmail – आज के समय में स्पैम मैसेज और ईमेल की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. गूगल इससे लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. कंपनी हाल ही में एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका नाम “Shielded Email” फीचर है. ये फीचर आपको अपना असली ईमेल पता छिपाने की सुविधा देगा. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शील्डेड ईमेल फीचर पहली बार Google Play Services 24.45.33 के एपीके टियरडाउन के दौरान सामने आया था. इस फीचर में आपको अस्थायी ईमेल एड्रेस मिलेंगे. ये ईमेल एड्रेस थोड़े समय के लिए ही काम करेंगे या फिर सिर्फ एक बार इस्तेमाल किए जा सकेंगे. जब कोई इन अस्थायी एड्रेस पर ईमेल भेजेगा तो वो सीधे आपके मेन ईमेल खाते में आ जाएगा.

आपको बता दें कि कई थर्ड-पार्टी सर्विस भी हैं जो अस्थायी ईमेल एड्रेस देती हैं. लेकिन गूगल का ये फीचर ज्यादा यूजफुल साबित हो सकता है क्योंकि गूगल की ऑटोफिल सर्विस लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइस और ऐप्स में काम करती है.

साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या ये अस्थायी एड्रेस “@gmail.com” से खत्म होंगे या फिर गूगल उन्हें रैंडमली जनरेट करेगा. अगर ये एड्रेस “@gmail.com” से खत्म होते हैं तो कंपनियों के लिए डेटा ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि ये पता लगाना मुश्किल होगा कि कौन सा ईमेल एड्रेस असली है और सा अस्थायी है.

अभी ये फीचर पूरी तरह से तैयार नहीं है. इसलिए अभी ये पता नहीं है कि गूगल इसे कैसे लागू करेगा. सटीक जानकारी के लिए हमें ऑफिशियल रिलीज का इंतजार करना होगा. लेकिन, यह फीचर यूजर के असली ईमेल पते को इंटरनेट पर लीक होने से बचाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments