Monday, December 23, 2024
HomeLifestyleBreaking News: अब 'WATER TAXI' पहुंचाएगी नवी मुंबई एयरपोर्ट, गडकरी ने...

Breaking News: अब ‘WATER TAXI’ पहुंचाएगी नवी मुंबई एयरपोर्ट, गडकरी ने बताया प्लान

मुबंई की भीड़ भाड़ और ट्रैफिक जाम के बीच अगर फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़े तो लोगों की हालात खराब हो जाती है. सफर के दो से ढ़ाई घंटे से मार्जिन लेकर लोग घर से निकलते हैं. अगर जाम में फंस गए तो फ्लाइट पकड़ पाना मुश्किल ही समझिए, लेकिन जल्द ही इस टेंशन से आपको राहत मिलने वाली है. घंटों नहीं बल्कि मुंबई के किसी भी कोने से आप सिर्फ 17 मिनट में नवी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच सकेंगे.  बता दें कि साल 2025 में नवी मुंबई एयरपोर्ट से परिचालन शुरू हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित जल टैक्सी सेवा से लोग मुंबई में कहीं से भी  नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंच सकेंगे. इससे यात्रा का समय कम होगा . सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री रविवार रात महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने मुंबई तथा ठाणे में संपर्क में बदलाव लाने और यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के मकसद से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को रेखांकित किया.   राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.  नवी मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन मार्च 2025 में शुरू होने की उम्मीद है.  गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित जल टैक्सी सेवा शुरू होने पर यात्रियों को मुंबई के किसी भी हिस्से से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने में ‘‘केवल 17 मिनट ’’ लगेंगे.

उन्होंने कहा कि इस पहल का समर्थन करने के लिए हवाई अड्डे के पास ‘जेटी’ का निर्माण पहले ही किया जा चुका है.  उन्होंने कहा, मुंबई और ठाणे के आसपास के विशाल समुद्री मार्गों का इस्तेमाल कर हम यातायात की भीड़ और वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते हैं.  मुंबई और पुणे में यातायात संबंधी समस्याओं पर गडकरी ने नयी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इसके पूरी तरह शुरू हो जाने पर बाहरी यातायात का मार्ग परिवर्तित हो जाएगा तथा महानगरीय क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments