दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024:कलेक्टर एवं एसएसपी ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह और एसएसपी संतोष सिंह ने मतदान केंद्रों का आज रात में निरीक्षण किया।
इस दौरान मतदान केंद्रों में पहुंचे। मतदान दल से केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मतदान केद्रों में बूथ के बाहर में एक कतार में बेंच एवं कुर्सी लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाने के निर्देश दिए। बूथों की संख्या स्पष्ट रूप से बूथ के बाहर दर्शाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसएसपी ने बूढ़ापारा स्थित माधव राव सप्रे शाला, पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती कन्या शाला, चंगोराभाठा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, मठपुरैना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं भाठागांव के शासकीय प्राथमिक शाला के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एडीएम देवेंद्र पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।