Sunday, December 22, 2024
HomeBig BreakingTamanna Bhatia का बढ़ा वजन तो ट्रोल्स बोले- 'WWE में एंट्री पक्की'

Tamanna Bhatia का बढ़ा वजन तो ट्रोल्स बोले- ‘WWE में एंट्री पक्की’

Tamanna Bhatia : ‘आज की रात’ जैसे आइटम सॉन्ग से लाइमलाइट लूटने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने सिजलिंग लुक्स की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं. तमन्ना भाटिया का फैशन सेंस हर कोई फॉल करना चाहता है. उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी अलग और सिजलिंग होता है. फैंस एक्ट्रेस के लुक्स की तारीफ करते थकते नहीं हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस को अपने लुक्स की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कटआउट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में तमन्ना का वजन थोड़ा बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने कटआउट बैकलेस टॉप और ब्लैक जींस पहनी हुई थी. इस लुक को उन्होंने वॉच और गोल्डन स्लीक नेकलेस से कंप्लीट किया है. उन्होंने अपने इस लुक को मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया. अपने लुक को इंहेंस करने के लिए उन्होंने ब्लैक हील्स भी पहनी हुई थी.

एक यूजर ने लिखा- कितनी मोटी लग रही है. वहीं एक यूजर ने कहा कि बॉडी फिजिक के हिसाब से बहुत खराब ड्रेसिंग है. बॉडी को ट्रांसफॉर्मेशन की जरुरत है. लगता है कि इसका जिम ट्रेनर इसे WWE में उतारने की तैयारी में है. WWE में एंट्री पक्की. इस तरह के तमाम कमेंट उनके लुक को लेकर फैंस कर रहे हैं. हालांकि कुछ फैंस उनके सपोर्ट में भी हैं. उन्होंने कहा कि तमन्ना हर तरह से सुंदर लगती हैं. ये 70 की एक्ट्रेस जैसी लग रही है. मोटी तो हो गई है लेकिन तमन्ना सुंदर है अभी भी. गॉर्जियस जैसे कमेंट्स फैंस कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट पर तमन्ना को अब फिल्म सिकंदर का मुकद्दर औ Odela 2 में देखा जाएगा. दोनों फिल्मों की शूटिंग चल रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments