विकास की नई सौगात: विधायक पुरंदर मिश्रा ने यादव पारा सामुदायिक भवन के विस्तार कार्यों का किया लोकार्पण
वॉर्ड क्रमांक-35 में बुनियादी विकास की नई मिसाल, विधायक ने कहा— 'जनहित ही हमारी प्राथमिकता'।

रायपुर । राजधानी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल वॉर्ड (क्रमांक–35) में विकास कार्यों को नया विस्तार मिला है। यादव पारा स्थित सामुदायिक भवन में कराए गए अतिरिक्त निर्माण और आंतरिक-बाह्य सौंदर्यीकरण कार्यों का भव्य लोकार्पण गुरुवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर इन विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया।
सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा भवन
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि सामुदायिक भवन किसी भी क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक धड़कन होते हैं। यादव पारा का यह भवन अब पहले से अधिक सुदृढ़ और आधुनिक हो चुका है, जिससे स्थानीय निवासियों को सामाजिक व सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह कार्य न केवल नागरिक सुविधाओं को बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक समरसता को भी मजबूती प्रदान करेगा।
क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित
विधायक ने आगे कहा कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी जनहित से जुड़ी योजनाओं को इसी गति के साथ धरातल पर उतारा जाएगा। यह नया निर्माण जनकल्याण के प्रति शासन और प्रशासन के संकल्प का प्रतीक है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान वॉर्ड पार्षद आकाश तिवारी सहित भारी संख्या में वॉर्डवासी उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर संतोष जताया और क्षेत्र के कायाकल्प के लिए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में विधायक ने क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी अन्य समस्याओं और सुझावों को भी सुना।



