करबला तालाब सौंदर्यीकरण योजना में तेजी, निगम ने चबूतरा और बाउंड्रीवाल को तोड़कर किया पुनर्निर्माण
तालाब सौंदर्यीकरण योजना में चबूतरा और बाउंड्रीवाल का पुनर्निर्माण, मानसून बाद रिटेनिंग वॉल निर्माण में तेजी की उम्मीद


रायपुर । रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप और नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के निर्देशानुसार जोन 7 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद वार्ड में करबला तालाब सौंदर्यीकरण योजना का कार्य 1 करोड़ की लागत से प्रगति पर है। योजना के तहत पुराने चबूतरे और बाउंड्रीवाल को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया गया है।
जोन कमिश्नर राकेश शर्मा के निर्देश पर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालन अभियंता ईश्वर लाल टावरे द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप हो।
तालाब किनारे 1.44 करोड़ की लागत से रिटेनिंग वॉल निर्माण का कार्य बारिश के चलते धीमी गति से चल रहा है। मिट्टी में नमी होने के कारण विद्युत पोल शिफ्टिंग और सन एंड सन द्वारा डाली गई मिट्टी को हटाने का कार्य भी फिलहाल धीमा है। मानसून के पश्चात इन कार्यों में तेजी लाने की योजना है।
नगर निगम की यह पहल न केवल सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्थानीय नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास है।