धारदार चापड़ के साथ युवक गिरफ्तार,आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

रायपुर । राजधानी रायपुर के रावाभाठा क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास एक युवक द्वारा धारदार चापड़ लहराकर लोगों को डराने की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना ने क्षेत्र में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल पैदा कर दिया, लेकिन रायपुर पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में आ गई।
सूचना के अनुसार, दिनांक 29.10.25 को एक मुखबिर ने थाना खमतराई पुलिस को जानकारी दी कि बंजारी नगर स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक युवक धारदार चापड़ लेकर आम नागरिकों को धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजा पात्रे, पिता संतोष पात्रे, उम्र 25 वर्ष, निवासी दुर्गा मंदिर के पास, बंजारी नगर, रावाभाठा के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चापड़ बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1155/25 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
नागरिकों के लिए सावधानी संदेश:
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील कीसी है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दे या हथियार लेकर सार्वजनिक स्थानों पर भय फैलाता हो, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। आपकी सतर्कता से संभावित खतरे को टाला जा सकता है।।
गिरफ्तार आरोपी
राजा पात्रे पिता संतोष पत्र उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास बंजारी नगर रावाभाटा



