रायपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन निश्चय’ की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्करी करते दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार
भीम नगर धोबी तालाब के पास रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी; पुलिस कर रही फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंकेजेस की विस्तृत जांच

रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशों पर, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना आजाद चौक क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
भीम नगर में त्वरित दबिश
दिनांक 12.11.2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत भीम नगर स्थित धोबी तालाब के पास दो व्यक्ति गांजा लेकर खड़े हैं और उसे बिक्री करने की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना आजाद चौक पुलिस की टीम ने तत्काल उक्त स्थान पर दबिश दी। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलियों के व्यक्तियों को टीम ने चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अब्दुल यासिन और शेख अमान निवासी रायपुर बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर उसमें अवैध मांजा रखा होना पाया गया।
20,000 का गांजा जब्त, नारकोटिक एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2.545 किलोग्राम गांजा जप्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20,000/- रुपये आंकी गई है।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 335/25 धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिससे इस अवैध नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
गिरफ्तार आरोपी:
- अब्दुल यासिन पिता अब्दुल सलाम (19 वर्ष), निवासी ईदगाहभाठा गली नंबर 13, आजाद चौक रायपुर।
- शेख अमान पिता शेख असलम (25 वर्ष), निवासी संजय नगर, मदनी चौक, टिकरापारा रायपुर।



