शहर में सक्रिय अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार।
महंगी बाइक का शौक और पुरानी आदत ने पहुँचाया सलाखों के पीछे, धरसींवा जेल से पहले भी काट चुके हैं सजा।

रायपुर । राजधानी रायपुर में लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों के कड़े निर्देशन में गठित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) की विशेष टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 4 गाड़ियाँ बरामद की हैं। जप्त किए गए वाहनों की कुल बाजार कीमत लगभग 3,00,000/- रूपये आंकी गई है।
सीसीटीवी और तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता
शहर के सिविल लाइन, पंडरी और न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने अज्ञात आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसी दौरान सूचना मिली कि विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला संदीप साहू, जो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है, अचानक महंगी स्पोर्ट्स बाइकों के साथ देखा जा रहा है।
संदेह के आधार पर घेराबंदी और खुलासा
पुलिस ने घेराबंदी कर जब संदीप साहू को रोका और गाड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वह गोल-मोल जवाब देने लगा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सत्यम दास मानिकपुरी के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से वाहन चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी सत्यम दास को भी हिरासत में ले लिया।
आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि दोनों आरोपी संदीप साहू (19 वर्ष) और सत्यम दास मानिकपुरी (18 वर्ष) आदतन अपराधी हैं। ये पूर्व में भी थाना धरसींवा के माध्यम से वाहन चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। जेल से बाहर आने के बाद इन्होंने दोबारा गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था।
बरामद वाहनों का विवरण:
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर निम्नलिखित वाहन जप्त किए हैं:
- यामहा (CG 04 NG 7523): थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज।
- KTM ड्यूक (CG 04 PM 0942): थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज।
- यामहा (CG 04 PU 0126): थाना पंडरी में मामला दर्ज।
- एक्टिवा (CG 04 KS 1641): न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र से संबंधित।



