तेलीबांधा में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ₹1.90 लाख का गांजा जब्त, आरोपी महिला गिरफ़्तार
मुखबिर की सूचना पर तेलीबांधा पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा।

रायपुर। राजधानी में नशे के काले कारोबार के खिलाफ रायपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। तेलीबांधा पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लगभग 3 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब 1 लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी को तेलीबांधा पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुभाष नगर के पास एक महिला थैले में गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर हुलिए के आधार पर रेशमा नागरिया (28 वर्ष) को हिरासत में लिया।
थैले की तलाशी में खुला राज
महिला से पूछताछ और उसके पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर उसके भीतर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। आरोपी रेशमा नागरिया, जो सुभाष नगर देवार पारा की निवासी है, ने अवैध रूप से गांजा बेचने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 19/2026 के तहत एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 20बी के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
नशे के खिलाफ अभियान जारी
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। ए.सी.सी.यू. और सभी थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र मजबूत कर नशा माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश दिए गए हैं।



