रायपुर पुलिस ने दबोचा नशे के सौदागर को, स्पास्मो प्रोक्सीवान टेबलेट के साथ

रायपुर । रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट ने विशेष अभियान के तहत एक बड़े नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जे.भास्कर राव, जिसे थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में ओव्हरब्रिज के नीचे संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, के पास से 112 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस जब्त की गई है।
आरोपी के कब्जे से दोपहिया वाहन होंडा एवीटर (CG/04/MD/3755) की तलाशी में टेबलेट, ₹4200 की बिक्री राशि, मोबाइल फोन सहित अनुमानित कीमत ₹60,000 जप्त किया।
आरोपी पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, नारकोटिक एक्ट एवं आबकारी एक्ट में रह चुका है जेल निरूद्ध आरोपी के खिलाफ धारा 22(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 165/25 दर्ज है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशों पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मुखबीर तंत्र, गश्त और सूचना संकलन के माध्यम से संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
18 जुलाई 2025 को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी जे.भास्कर राव ने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: जे.भास्कर राव, पिता: जे.सम्पत राव ,उम्र: 30 वर्ष, निवासी: बंजारी नगर, शीतला मंदिर के पास, थाना डी.डी. नगर, रायपुर
पुलिस ने मामले में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकिंग के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की भी जांच शुरू कर दी है।