रायपुर में गणेश विसर्जन झांकी का भव्य स्वागत, पुष्पवर्षा से सजेगा जयस्तंभ चौक
महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यगण और पार्षदगण करेंगे चल झांकियों का स्वागत


रायपुर । राजधानी रायपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीगणेश मूर्ति विसर्जन की चल झांकियों का भव्य स्वागत नगर निगम द्वारा किया जाएगा। सोमवार रात्रि को निकलने वाली इन झांकियों का स्वागत जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम मंच से पुष्पवर्षा के माध्यम से किया जाएगा।
महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्यगण, जोन अध्यक्षगण और वार्ड पार्षदगण इस सांस्कृतिक आयोजन में शामिल होकर श्रद्धा और उत्साह के साथ झांकियों का अभिनंदन करेंगे।
इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने आज प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उनके साथ अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन 4 कमिश्नर अरुण ध्रुव और उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर भी उपस्थित रहे। आयुक्त ने मंच निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंच की व्यवस्था समय पर पूर्ण की जाए ताकि आयोजन में कोई बाधा न आए।
नगर निगम की यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का सम्मान करती है, बल्कि शहरवासियों को एक सांस्कृतिक एकता का अनुभव भी प्रदान करती है।