रायपुर । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ नेशनल हाइवे का नेटवर्क 2 साल के अंदर अमेरिका की तरह होगा। वहीं रायपुर में 4 फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति दी है।
इसमें सरोना, तेलीबांधा, उद्योग भवन, धनेली जंक्शन पर फ्लाईओवर की मंजूरी मिली है। इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है। इसके साथ ही फोर लेन और डबल लेन की डीपीआर की स्वीकृति दी है।
इस दौरान गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में पानी की कमी है, इसलिए हमारे यहां 10 हजार किसानों ने आत्महत्या की। गडकरी ने कहा कि रोड बनाते हैं तो पेड़ काटे नहीं उसका ट्रांसप्लांट करें।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। मंत्री यहां प्रदेश में पहली बार होने जा रहे भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन में शामिल हुए। रायपुर इस 83वें कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करेगा। ये अधिवेशन 11 नवंबर तक शहर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में होगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रकृति की अकूत संपदा है, जाहिर है कि अगर यातायात और ट्रांसपोर्ट करना है तो उसके लिए सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा सड़कें होंगी तो हम भी देश के विकास की भागीदारी में अपना सहयोग और बेहतर तरीके से दे पाएंगे।
मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स होंगे शामिल
भारत की हर मेट्रो सिटी के बड़े डेवलपर्स इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर जैसे देशों के कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट और वैज्ञानिक भी यहां पहुंचेंगे। 4 दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़ी नई तकनीक पर चर्चा होगी। ये भी तय होगा कि आगे आने वाले दिनों में भारत और छत्तीसगढ़ में किस तकनीक से अधिक टिकाऊ सड़कें बनाई जा सकती हैं।