अभी तक आपने चूहों को घरों में घरेलू सामग्री और खेतों में खड़ी फ़सलों को नुकसान करने के बारे में सुना होगा, लेकिन यह पहली बार है जब चूहों पर, मध्यप्रदेश के PWD डिपार्टमेंट ने आरोप लगा है कि उन्होंने अशोक नगर जिले में निर्मित करीब 30 साल पुराना ओवर ब्रिज गटक लिया है. दावा है कि चूहों के कुतरने से ओवर ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते ब्रिज का सीसी स्लैब धंस गया. यह अजीबोगरीब दावा लोक निर्माण विभाग ने किया है. विभाग के मुताबिक अशोक नगर में 30 साल पूर्व निर्मित ओवर ब्रिज को कुतर-कतर कर ओवर ब्रिज को नुकसान पहुंचा दिया, जिससे ओवर ब्रिज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और जगह-जगह पर गड्ढे निर्मित हो गए.
रिपोर्ट के मुताबिक शहर में निर्मित करीब 30 वर्ष पुराने ओवर ब्रिज में दो दिन पहले बड़ा गड्ढा देखा गया और देखते ही देखते ओवर ब्रिज की सीसी पूरी तरह टूट गई और पूरा ब्रिज एक बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया. मौके पर पहुंची प्रशासन को यातायात शुरू करने के लिए बैरिकेटिंग करना पड़ा और ट्रैफिक पुलिस को तैनात करना पड़ा.
गौरतलब है 30 वर्ष पुराने ओवर ब्रिज पर गड्ढे होने से लगातार ट्रैफिक जाम हो रहा है. पूरे मामले में जब ब्रिज कॉरपोरेशन के कार्यपालन यंत्री रवि शर्मा ने बताया कि वर्षो से लगातार चूहे इसके अंदर से मिट्टी बाहर निकालते रहे और अंदर ही अंदर खोखला करते रहे, जिसके चलते ओवर ब्रिज सीसी का स्लैब अचानक टूट गया.
PWD विभाग के एक कर्मचारी रवि शर्मा का कहना है कि ओवर ब्रिज के स्लैब में मिट्टी भरकर पानी से इसको अंदर तक भरा जा रहा है और जब यह मिट्टी अच्छी तरह धंस जाएगी तो दोबारा से सीसी का स्लैब डाला जाएगा, लेकिन चूहे फिर से इसके अंदर अपना डेरा न बना पाए, इसके लिए पानी निकासी की जगह कांच के टुकड़ों को भरा जाएगा.