निवेशकों के आवेदन के लिए तीन दिग्गज कंपनियों का आईपीओ आज से खुला है. विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड, साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड और वन मोबिक्विक सिस्टम्स One MobiKwik Systems Limited के आईपीओ में 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक निवेशक आवेदन कर सकते हैं. लेकिन बीएसई के डेटा के मुताबिक निवेशकों की सबसे ज्यादा भीड़ वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आईपीओ में आवेदन करने को लेकर नजर आ रही है. आईपीओ खुलने के पहले ही दिन One MobiKwik Systems का आईपीओ 4 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
MobiKwik Systems का आईपीओ पहले ही दिन गैर-संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों के दम पर पुरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है. पहले ही दिन रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 17 गुना सब्सक्राइब हो गया है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 4.13 गुना भर चुका है.
MobiKwik Systems आईपीओ के जरिए बाजार से 572 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए कंपनी ने 265 -279 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशक 53 शेयरों के एक लॉट के लिए कम से कम आवेदन कर सकते हैं. 13 दिसंबर तक आईपीओ आवेदन के लिए खुला रहेगा और 18 दिसंबर के स्टॉक एक्सचेंज पर आईपीओ की लिस्टिंग होगी.
MobiKwik Systems के मुकाबले बीएसई डेटा के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO ) केवल 0.29 गुना ही सब्सक्राइब हुआ है. विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के जरिए 8000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा ही है. कंपनी ने 74-78 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया है. 190 शेयरों का एक लॉट साइज है. 13 दिसंबर को आईपीओ क्लोज होगा और 18 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की संभावना है.
साई लाइफ साइंसेज लिमिटेड का आईपीओ ( Sai Life Sciences Limited IPO) भी 11 से 13 दिसंबर तक आवेदन के लिए खुला रहेगा. बीएसई डेटा के मुताबिक साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 2 बजे तक 0.65 गुना ही भरा जा सका है. कंपनी ने 522 से 549 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक 27 शेयरों के एक लॉट के लिए कम से कम आवेदन कर सकते हैं. 18 दिसंबर को कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होगी.