Friday, December 6, 2024
HomeBusinessशेयर बाजार - निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान, सेंसेक्स 820...

शेयर बाजार – निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान, सेंसेक्स 820 निफ्टी 258 अंक गिरकर बंद

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार 12 नवंबर 2024 के कारोबारी सत्र में भारतीय बाजार सुबह तेजी के साथ खुला था. लेकिन दिन के ट्रेड के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जोरदार बिकवाली के चलते बाजार फिर से औंधे मुंह जा गिरा. सेंसेक्स 79000 के आंकड़े के नीचे जा फिसला तो निफ्टी 24000 के नीचे. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 821 अंकों की गिरावट के साथ 78,675 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257 अंकों की गिरावट के साथ 23,883 अंकों पर क्लोज हुआ है.

बाजार में तेज गिरावट के चलते निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 436.59 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले कारोबारी सत्र में 442.54 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 5.95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

आज के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. केवल आईटी और रियल एस्टेट स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक 718 अंक गिरकर बंद हुआ है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 600 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 233 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments