कबीर चौक पर पुलिस की उपस्थिति हुई मजबूत,गुढ़ियारी में पुलिस चौकी रामनगर के नवीन भवन का उद्घाटन
नगर निगम और विधायक निधि के सहयोग से सर्वसुविधा युक्त भवन तैयार; देर रात तक भीड़ वाले व्यस्ततम चौक पर अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने में मिलेगी सहायता

रायपुर । अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ कार्यप्रणाली के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को लगातार सिद्ध कर रही है। सुदृढ़ीकरण और प्रशासनिक मजबूती की दिशा में बढ़ते हुए, आज थाना गुढ़ियारी रायपुर क्षेत्रांतर्गत कबीर चौक के पास स्थित पुलिस चौकी रामनगर के नवीन, सर्वसुविधा युक्त भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया।
यह नवीन भवन नगर निगम रायपुर द्वारा विधायक निधि के सहयोग से तैयार किया गया है, जो क्षेत्र में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अपराधों पर नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा होगी मजबूत
रामनगर पुलिस चौकी का स्थान, कबीर चौक, एक अत्यंत व्यस्ततम चौराहा है जहाँ देर रात्रि तक राहगीरों और लोगों की भीड़ बनी रहती है। इस महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस चौकी की स्थापना से अब अपराधियों और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल निर्मित होगा, जिससे क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करने और सार्वजनिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने में सहायता मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख हस्तियां रहीं उपस्थित
इस महत्वपूर्ण उद्घाटन समारोह में विधायक पश्चिम क्षेत्र रायपुर राजेश मूणत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, सतीश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नंदनी ठाकुर, तथा थाना प्रभारी गुढ़ियारी निरीक्षक बी.एल. चंद्राकर और पुलिस चौकी प्रभारी रामनगर सउनि. रमेश शर्मा शामिल थे। इस अवसर पर पार्षद भोला राम साहू, नगर निगम जोन 07 के अधिकारी, तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।



