डी.डी.नगर से चोरी हुई बलेनो कार, आरोपी आकाश कार्तिक उर्फ मोनू मुंगेली से गिरफ्तार
सर्वे के बहाने घर से चाबी चुराकर कार लेकर फरार, साइबर तकनीक से पकड़ा गया चोर

रायपुर । रायपुर के डी.डी.नगर क्षेत्र से चोरी हुई बलेनो कार को पुलिस ने मुंगेली से बरामद कर लिया है। चोर ने कार को सर्वे के बहाने चुपके से चाबी लेकर गायब किया था। पुलिस ने वाहन को लावारिस हालत में चार पहियों और बैटरी के बिना बरामद किया और मुंगेली निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
23 जुलाई को प्रार्थी शशांक ताम्रकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बड़े भाई के नाम पर पंजीकृत बलेनो कार (CG-04 PD-9131) को इन्द्रप्रस्थ फेस-2 स्थित घर के बाहर खड़ा किया गया था। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति सर्वे के नाम पर घर आया और कार की चाबी लेकर उसे चोरी कर ले गया।
थाना डी.डी.नगर की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू की और प्रार्थी व उनकी मां से पूछताछ की। सूचना मिलने पर पुलिस मुंगेली रवाना हुई, जहां कार को बाईपास रोड पर लावारिस हालत में पाया गया। घटना की तफ्तीश के बाद पुलिस ने आकाश कार्तिक उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया, जिसने चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस को जब्त वाहन बलेनो कार (चारों पहिए एवं बैटरी निकले हुए) मिले । आरोपी पर अपराध क्रमांक 294/25 धारा 303(2), बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- नाम: आकाश कार्तिक उर्फ मोनू,पिता: स्व. संदीप कार्तिक,उम्र: 25 वर्ष ,निवासी: रेस्ट हाउस रोड, मुंगेली, थाना सिटी कोतवाली