Monday, December 9, 2024
HomeBig BreakingBreaking News : 3 साल में सोने की सबसे बड़ी गिरावट, ट्रंप...

Breaking News : 3 साल में सोने की सबसे बड़ी गिरावट, ट्रंप की जीत का है असर

कुछ दिन पहले तक सोना का भाव नए रिकॉर्ड बना रहा था, सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी. सोने की भाव में तेजी का दौर ऐसा थमा कि गोल्ड बिखरता चला गया. एक तरफ शेयर बाजार लुढ़क रहा है तो दूसरी ओर सोने-चांदी की कीमत में गिरता जा रहा है. इस साल अपना ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई रेट छूने के बाद सोना 5400 रुपये तक लुढ़ गया है. सोना-चांदी दोनों ही रिकॉर्ड हाई से काफी नीचे आ चुके हैं. खासकर अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से सोना लगातार दवाब में है.

घरेलू बाजार में सोने की कीमत दवाब में है. सोने के लिए बीता हफ्ता सबसे खराब रहा. बीते हफ्ते सोने की कीमतें 4 फीसदी से ज्यादा गिरी है. ये तीन साल में किसी हफ्ते में आई सबसे बड़ी गिरावट है. इसके साथ ही सोने के दाम 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाला सोना 75813 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5400 रुपये तक गिर चुका है.

अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद से सोने की कीमत में दवाब बढ़ रहा है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डॉलर इंडेक्स में तेजी आ गई है. ट्रंप की वापसी से डॉलर में आई मजबूती है. वहीं रूस और यूक्रेन युद्ध खत्नम होने की उम्मीदें बढ़ गई है. इसीलिए सुरक्षित निवेश की डिमांड भी गिरी है.  वहीं ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन के दाम लगातार कुलांचे भर रहे हैं. निवेशकों का आकर्षण उधर बढ़ रहा है. वहीं अमेरिकी फेडरल अभी अपने पत्ते खोलने से बच सकता है. महंगाई दर में तेजी के चलते फेडरल की ओर से ब्याज दरों में कटौती में देरी हो सकती है. ये सब फैक्टर सोने की कीमत पर दवाब बढ़ा रहे हैं.

बाजार जानकारों की माने तो शॉर्ट टर्म में सोने की कीमत में अभी और गिरावट आ सकती है.  एचडीएफसी सिक्योरिटी के अनुज गुप्ता ने एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले एक से डेढ़ महीनों में सोने की कीमत में और गिरावट आ सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सोना 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक और गिर सकता है. ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कीमतों में नजर बनाकर रखें .

सोने की आज की कीमत  

24 कैरेट वाले सोने की कीमत 73739 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट वाले सोने की कीमत 73444 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 67545 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 55304 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट वाले सोने की कीमत 43137 रुपये प्रति 10 ग्राम

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments