रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 30 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत आज आरंग ब्लॉक के ग्राम खमतराई में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम खमतराई के निवासी भूपेंद्र साहू ने बताया कि उनके भाई सीताराम साहू को पांच वर्ष पहले व्हील चेयर मिली थी जो अब पुरानी हो चुकी है और उपयोग के लायक नहीं है। वे दोनों पैर से 75 प्रतिशत दिव्यांग है और चलने फिरने में उन्हें काफी समस्या होती है। मैंने समाधान शिविर में व्हील चेयर के लिए आवेदन किया था और समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सीताराम को वह मौके पर ही प्राप्त हो गया।
साहू ने शिविर स्थल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आपके इस नेक पहल से बिना किसी विलंब के व्हील चेयर प्राप्त हुआ, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।