रायपुर । बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं । यह बहुत सोचने वाली बात है कि राजधानी रायपुर में 13 साल के बच्चे द्वारा 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करना या दुष्कर्म करने का प्रयास करना बहुत निंदनीय है ।
कांग्रेस सत्यता से परे रहते है ,कांग्रेस कार्यकाल में बड़ा था नशा
कांग्रेस के आरोप पर कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाएं असुरक्षित हो गई है ,अपराध बढ़ गए है । इस पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सत्यता से परे रहते है । कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के 5 साल में नशा को बहुत बढ़ावा दिया । कांग्रेस के कार्यकाल में रक्षाबंधन के समय दो बहिनों के साथ दुष्कर्म हुआ था। ऐसी बहुत सी घटनाएं कांग्रेस कार्यकाल में हुई है । वहीं साय सरकार के आने के बाद नशा को खत्म करने की मुहिम लगातार जारी है ।
सामाज सेवी संस्थान आए सामने , चलाए जनजागरण अभियान
विधायक मिश्रा ने कहा कि सामाज सेवी संस्थान को आगे आकर जनजागरण अभियान चलाना चाहिए । जिससे लोगों में जागरूकता आए । साथ ही कहा कि माता पिता को भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चा क्या कर रहा है,मोबाइल में क्या देख रहा है,उसकी संगत कैसी है । साथ ही माता पिता को बच्चों को नशे की लत से दूर रखना चाहिए । सबसे ज्यादा अपराध नशे की लत के कारण होते है ।विधायक मिश्रा ने कहा कि माता पिता को बच्चों के संबंध में जागरूक रहने की जरूरत है।